राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने भरमौर में सम्बोधित किया महिला सम्मलेन
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने सोमवार को भरमौर में महिला सम्मेलन को सम्बोधित किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे है आज की महिला घर की जिमेवारियों के साथ साथ प्रशासनिक और राजनितिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है उन्होने कहा कि आज की नारी ने यह साबित कर दिया है कि अगर मौका मिले तो बड़े से बड़े कार्य को करने में आज की नारी सक्षम है।