Bharmour

कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा में ब्रह्मानंद ठाकुर ने किया शक्ति प्रदर्शन

Spread the love

राजीव गांधी पंचायती राज विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद ठाकुर ने सोमवार को चम्बा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रोजगार संघर्ष यात्रा में शक्ति प्रदर्शन करते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली की अगुवाई में चम्बा रोजगार संघर्ष यात्रा निकाली गई थी जिसमें विधानसभा क्षेत्र भरमौर के कांग्रेसी तीन धड़ों में बंटे नजर आए थे बता दें कि ब्रह्मानंद ठाकुर लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है और वर्ष 1993 में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके है उनका कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देगी और वो भारी मतों से चुनाव जीतेंगे आपको यहां यह भी बता दें कि पुलिस मैदान चम्बा में हुए शक्ति प्रदर्शन ब्रह्मानन्द ठाकुर ने भारी भीड़ जुटाकर यह साबित कर दिया है कि इस बार वो रुकने वाले नही हैं।