जल शक्ति विभाग चंबा में 42 पदों को भरने के लिए हो रहे साक्षात्कार 1312 बेरोजगारों ने किया आवेदन
चंबा जलशक्ति विभाग मंडल चंबा में पैरापम्प ओपरेटर के 15 पदों के लिए कुल 183 आवेदकों, पैराफीटर के 15 पदों के लिए 121 आवेदकों, वहीं मल्टीपर्पस वर्कर के 42 पदों के लिये कुल 1312 अभियार्थियों ने आवेदन किया है।जलशक्ति विभाग मंडल चंबा की विभिन्न योजनाओं पर नियुक्ति के लिए उपरोक्त सभी पदों के साक्षात्कार 07सितंबरसे लेकर 02अक्टूबर 2022 तक चलेंगे।इसी के अतंर्गत जलशक्ति विभाग के मंडल में साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।जिसके लिए सैकड़ों युवक साक्षात्कार के लिये आए हैं।उधर इस बारे में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया की विभाग द्वारा लिये जाने वाले साक्षात्कार के लिए अलग-अलग तारीख में अभियार्थियों को बुलाया गया है।साक्षात्कार के पश्चात मैरिट बनाकर ही अभियार्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी होगी।