Crime

चंबा में रात के अँधेरे में दुकान का सामान ले उड़े चोर

Spread the love

बीती रात चंबा मुख्यालय के मुख्य बाज़ार में चोरों द्वारा एक दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया है। शातिर चोरों ने मुख्यबाजार की उस दुकान को अपना निशाना बनाया जोकि बाजार से थोड़ा पीछे हटकर थी। और उस दुकान पर हजारों के हिसाब से शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले नोटों के हार हुआ करते थे। हालंकि शहर में चोरी की वारदात की घटना काफी लंबे समय के बाद देखने को मिली है पर पिछले कल की हुई इस दुकान में चोरी को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई स्वालिया निशान खड़े कर दिए है।दुकान में लगी भीड़ और सिटी चौकी पुलिस के अधिकारी हुई इस चोरी का मुआयना करने चोरी वाली वारदात घटना स्थल पर पहुंचकर इसका जायजा ले रही है। हैरान करने वाली बात तो इसमें यह है कि जिस जगह पर यह चोरी वाली वारदात जेसी घटना घटित हुई है उस जगह से सिटी चौकी महज दो सौ मीटर की दूरी पर है। ऐसा भी नहीं है कि यहां पर पुलिस की रात्री गस्त नही होती है। वह भी होती है पर बाबजूद इसके चंबा शहर के मुख्य बाज़ार में चोरी हो जाए यह बड़ा स्वाल है। जिस दुकान में यह चोरी की वारदात हुई उस दुकान के मालिक का कहना है कि जब वह लोग सुबह दुकान खोलने की आए तो देखा दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त हुआ पड़ा था। उन्होंने बताया कि हमारी की पिछली तरफ से लकड़ी के फट्टे और उसके ऊपर लगी स्टील की चादर को तोड़कर दुकान के अंदर घुसने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत भी कर दी है। और अब पुलिस हुई चोरी की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य बाज़ार में जहां दिन रात लोगों का आना जाना चला रहता है बाबजूद इसके हमारी दुकान में चोरी हुई यह बात अचंभित कर देने वाली है। पूछने पर उन्होंने बताया कि आजकल बाहर से आए हुए सैकड़ो के संख्या में प्रवासी चंबा शहर में घूम रहे है और हो सकता है उनका हाथ हो या फिर किसी लोकल गिरोह का हाथ भी हो सकता है। बरहाल जिला पुलिस इस मुख्य बाज़ार में हुई चोरी को लेकर स्वालों के घेरे में घिरती हुई नजर आ रही है।