Pangi

पांगी में जनजातीय गौरव दिवस का आगाज ….

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र पांगी में पांच दिनों तक चलने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह का मंगलवार को उपमंडल मुख्यालय किलाड में आगाज हुआ। इस दौरान पारंपरिक पंगवाली वेशभूषा में किलाड़ बाजार में पदयात्रा भी निकाली गई। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा की अगुवाई में यह पदयात्रा निकली जिसमें विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों- कर्मचारियों, महिला मंड़लों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं समेत स्कूली बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर एसडीएम पांगी ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र की परंपराओं, कला व संस्कृति को ओर अधिक उजागर करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसका मंगलवार को पदयात्रा निकाल कर शुभारंभ किया है।उन्होंने कहा कि पांच दिनों के आयोजन के दौरान विभिन्न गतिविधियां की जाएगी।