Uncategorized

भरमौर की होली का एक ऐसा रंग जिसमे दिखती प्राचीन संस्कृति की झलक ……

Spread the love

यह भरमौर की होली का एक ऐसा रंग है जिसमें प्राचीन संस्कृति की झलक दिखती है बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर कि कुछ एक पंचायतों में कुछ अजीब ढंग से होली मनाई जाती है जिसमें गांव के युवाओं की एक टोली घर-घर जाकर हरनातर गाती है इसमें एक राग होता है जिसे त्यौहार पर गाया जाता है और यह कार्यक्रम में यहां की करीब आधा दर्जन पंचायतों में हर वर्ष होली के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है।