भरमौर की होली का एक ऐसा रंग जिसमे दिखती प्राचीन संस्कृति की झलक ……
यह भरमौर की होली का एक ऐसा रंग है जिसमें प्राचीन संस्कृति की झलक दिखती है बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर कि कुछ एक पंचायतों में कुछ अजीब ढंग से होली मनाई जाती है जिसमें गांव के युवाओं की एक टोली घर-घर जाकर हरनातर गाती है इसमें एक राग होता है जिसे त्यौहार पर गाया जाता है और यह कार्यक्रम में यहां की करीब आधा दर्जन पंचायतों में हर वर्ष होली के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है।