खराब मोसम ने तोड़ी बागबानो की कमर भारी बारीश और ओलावृष्टि के चलते फसल हो सकती है प्रभावित …
जनजातीय क्षेत्र भरमौर और होली में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश व बर्फवारी ने बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है लगातार हो रही बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के चलते सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है क्षेत्र के बागबन और पूर्व सैनिक रसीला राम ने बताया कि वर्तमान समय में क्षेत्र के बागीचों में फलावरिंग का दौर है और इस फसल को बढ़े हुए तापमान की आवश्यकता है लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि खराब मौसम के चलते तबाह हुई सेब की फसल का आकलन कर सही मुआवजा दिया जाए। #Damagetoapplecropduetobadweather #Gardenerssoughtcompensation fromthegovernment