Bharmour

भरमौर के जालसू जोत पर भारी बर्फवारी के चलते 84 बकरियों की मौत …

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली तहसील को जिला कांगड़ा से जोड़ने वाले जालसू दर्रा में 21 अप्रैल को भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के चलते करीब 83 बकरियों की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांह के गांव बनोग के रहने वाले को राकेश कुमार और चैंका राम 21 अप्रैल को अपनी भेड़ बकरियों को लेकर अपने घर होली की ओर आ रहे थे लेकिन जालसू जोत पर अचानक मौसम ने करवट बदली और वहां बर्फबारी और ओलावृष्टि शुरू हो गई जिसकी चपेट में आने से 83 बकरियों की मौत हो गई है विभागीय रिपोर्ट के अनुसार करीब 32 बकरियों के शव बरामद हो गए हैं जबकि अन्य बकरियां लापता बताई जा रही हैं बता दें कि इस पूरी घटना में राकेश कुमार की 19 बकरियों और चैंका राम की 13 बकरियों के शव बरामद हुए हैं जबकि राकेश कुमार की 28 बकरियां और चैंका राम की 23 बकरियां लापता है। मौका करने के कर्मचारियों का कहना है कि जिस स्थान पर अन्य बकरियों के शव होने की आशंका है वहां अधिक बर्फ होने के कारण पहुंचना अभी मुश्किल है जैसे ही बर्फ पर पिघलेगी तभी उस जगह पर पहुंचना संभव हो पाएगा बहरहाल राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अपनी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी है जिस पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।