वासुकी नाग मेले में क्या कुछ बोले यूथ कोंग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी …
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध वासुकी नाग राजा मेले का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश यूथ कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस मौके पर नाग राजा का आशीर्वाद मिला साथ ही क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता का आशीर्वाद मिला! मैं तह दिल से मेला कमेटी, व युवक मंडल सामरा का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे अपना प्यार व आशीर्वाद दिया मेले मे एक महीने से लगी क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें 45 टीमों ने भाग लिया, खिलाडियों से मुलाक़ात की व टूर्नामेंट की क्लोज़िंग पर लीलह इलेवन व कलंडरा इलेवन के बीच रोचक मुकाबले को देखा जिसमें कलंडरा इलेवन विनर को 21000 की नगद राशि व ट्रॉफी व लीलह इलेक्शन रनर को 11000 नगद व ट्रॉफी सामरा क्लब के सौजन्य से दिया गया! साथ ही मेले में छात्रों की संस्कृति की झलक ने हजारों की तादाद में आयी जनता का मनमोह लिया! वासुकी नाग राजा के आस पास का क्षेत्र खाजियार व त्रियूँड से कम नहीं इस क्षेत्र को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व टूरिज्म विभाग कैबिनेट रैंक मंत्री आर एस बाली को पूरा मास्टर प्लान सबमिट किया जायेगा, उनके सहयोग व क्षेत्र की जुडी सभी पंचायतों के सहयोग से इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए पुरे प्रयास किए जाएगे साथ ही किलोड कूट, सेरी से सड़क व बिंदला से जोड़ने के लिए लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलकर सड़कों के लिए डली टोकन मनी को बड़े बजट में तब्दील किया जाने के सार्थक प्रयास किए जाएगे! ताकि क्षेत्र के विकास साथ साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पैदा हो! #surjeetbharmouri #vasukinagtemplesamara