BharmourTribal

परियोजना प्रभावित झड़ौता गांव के लोगों ने सुरक्षा के साथ मांगा हर घर को रोजगार

Spread the love
होली में शुरू हुआ ओ पी टी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रह्मानंद ठाकुर रहे मुख्यतिथी

होली बाजोली जल विद्युत परियोजना से प्रभावित झड़ौता गांव के लोगों ने कम्पनी प्रबंधकों से अपनी सुरक्षा और हर घर के लिए रोजगार की मांग की है लोगों का कहना है कि इस परियोजना के टनल रिसाव के चलते उनके पशुओं की चारगाहे बर्बाद हो चुकी है उनका कहना है कि रिसाव वाली जगह पर किसी जानमाल का नुकसान न हो इसकी गारंटी कम्पनी प्रबंधकों को देनी होगी ग्राम विकास कमेटी झड़ौता की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस परियोजना से अगर कोई गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो झड़ौता गांव है लिहाजा इस गांव के हर घर के एक बेरोजगार सदस्य को परियोजना में रोजगार दिया जाए।