चम्बा जोत सड़क मार्ग पर कार गिरी एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
चम्बा जोत सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार रात को भी इस सड़क मार्ग पर तलाई के पास एक ऑल्टो कार दुर्घनाग्रसत होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान काजू राम गांव घ्राण डाकघर बसोधन के रूप में हुई है और इसी गांव का मदन लाल घायल हुआ है जिसका उपचार मेडिकल कालेज चम्बा में चला हुआ है।