Tribal

चम्बा जोत सड़क मार्ग पर कार गिरी एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Spread the love

चम्बा जोत सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार रात को भी इस सड़क मार्ग पर तलाई के पास एक ऑल्टो कार दुर्घनाग्रसत होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान काजू राम गांव घ्राण डाकघर बसोधन के रूप में हुई है और इसी गांव का मदन लाल घायल हुआ है जिसका उपचार मेडिकल कालेज चम्बा में चला हुआ है।