राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाएंगे चंबा के तीन खिलाड़ी.
महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में काशिका का चयन.
नेक सिंह ठाकुर
चम्बा:बीसीसीआई की ओर से आगामी 12 अक्टूबर से हैदराबाद में आयोजित होने जा रही अंडर-19 वीनू मांकड क्रिकेट ट्राफी में चंबा जिला के दो खिलाड़ी दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। चंबा जिला के उपमंडल सलूणी निवासी साहिल शर्मा व लिल्ह गांव के रहने वाले प्रशांत ठाकुर का चयन वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए हिमाचल की टीम में हुआ है। वहीं, चंबा शहर के ओबड़ी मोहल्ला निवासी महिला क्रिकेटर काशिका ठाकुर बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला टीम पांच अक्टूबर को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। उक्त तीनों खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए हिमाचल की टीम में चयन होने पर जिला चंबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। काशिका ने शुरुआती दौर में एचपीसीए की ओर से हरिपुर में संचालित किए जा रहे क्रिकेट सब-सेंटर में कोच मिथुन ठाकुर की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। इसके बाद वह धर्मशाला में एचपीसीए की ओर से संचालित क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट को और तराशने का कार्य कर रही हैं। जबकि, क्रिकेटर साहिल शर्मा भी हरिपुर क्रिकेट सब-सेंटर का हिस्सा रहे हैं। साहिल भी वर्तमान समय में एचपीसीए की ओर से धर्मशाला में संचालित क्रिकेट अकादमी में अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं। साहिल व प्रशांत ने अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाया था। इसके बाद उन्होंने एक्सपोजर मैचों में भी अपनी जबरदस्त परफार्मेंस दी थी। इसकी बदौलत इनका हिमाचल की अंडर-19 टीम में हुआ है। हिमाचल की टीम सात अक्टूबर को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। उक्त तीन खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ चंबा ने आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।