हमीरपुर के घनाला में घर से मिला अवैध ड्रोन, एयरक्राफ्ट एक्ट और IPC 420 के तहत केस दर्ज

ट्राइबल टुडे हमीरपुर
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश एयरक्राफ्ट एक्ट और आईपीसी 420 के तहत केस दर्ज
बिना अनुमति के ड्रोन का संचालन कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास ड्रोन से संबंधित किसी भी प्रकार के कानूनी दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने उसके खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी गांव बुशहरा, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में हमीरपुर शहर से सटे घनाला गांव में रहता है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अभिषेक इस ड्रोन का पिछले चार-पांच महीनों से अवैध रूप से संचालन कर रहा था तथा इस कार्य के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के मकान का लेंटल किराए पर ले रखा था। इस कार्य में कुछ और लोगों की संलिप्तता का भी अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना सदर हमीरपुर में पुलिस को सूचना मिली थी कि गाहलिया गांव में एक निजी स्कूल के पास एक ड्रोन गिरा हुआ है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि उस ड्रोन को अभिषेक नाम का व्यक्ति अपने साथ गांव घनाल स्थित अपने निवास पर लेकर चला गया है। उसके बाद पुलिस टीम गांव घनाल पहुंची, जहां स्थानीय वार्ड पंच व लोगों की मौजूदगी में अभिषेक के किराए के मकान की तलाशी ली गई, तो वहां एक ड्रोन पाया गया। पुलिस ने अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे, परंतु वह कोई भी कानूनी दस्तावेज संबंधित ड्रोन के बारे में प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति ड्रोन द्वारा नेरचौक के स्थानीय दवाई विक्रेताओं से हमीरपुर के लिए दवाइयों की आपूर्ति करता है,