EducationHimachal Pradesh

HP Board 12th Result 2024: सोमवार को घोषित हो सकता है हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे,

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को जमा दो का तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यदि सोमवार को जमा दो का रिजल्ट घोषित कर देता है तो प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सबसे पहले प्लस रिजल्ट घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को जमा दो का तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर सकता है। रविवार को अवकाश के बावजूद बोर्ड कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर रिजल्ट तैयार करने में जुटे रहे। बोर्ड प्रशासन की मानें तो रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है और सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को जमा दो के तीनों संकायों आर्टस, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ घोषित हो सकता है
गौरतलब है कि बोर्ड की जमा दो की परीक्षा में 85 हजार के करीब स्टूडेंटस बैठे थे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड यदि सोमवार को जमा दो का रिजल्ट घोषित कर देता है तो प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सबसे पहले प्लस रिजल्ट घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड बन जाएगा, अभी तक किसी भी बोर्ड ने प्लस टू का रिजल्ट घोषित नहीं किया है।
उधर, बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 99.9 फीसदी संभावना है कि सोमवार को जमा दो के तीनों संकायों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।