भरमौर में क्यों घर घर जाकर गाया जाता है हरनातर सुनिए …..
भरमौर में क्यों घर घर जाकर गाया जाता है हरनातर सुनिए …..
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की कुछ पंचायतों में होली के दिन हरनोटा गाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है इन पंचायतों के युवाओं ने अपनी इस प्राचीन संस्कृति का प्रचार पूरे भरमौर में किया जिसको समूचे भरमौर क्षेत्र में सराहा गया। हरनातर युवा मण्डल बांसदा के युवाओं ने पूरे भरमौर क्षेत्र में अपनी इस प्राचीन संस्कृति प्रचार किया।