पांगी-किलाड़ सडक़ चार दिन बाद बहाल
जिला लाहुल-स्पीति में बीते दिनों दलदल नाले में आई बाढ़ के कारण यहां पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसके कारण पांगी-किलाड़ का सडक संपर्क कट गया था। वहीं अब चार दिन बाद बीआरओ के जवानों ने कड़ी मशकत के बाद पुल को ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया है। उधर पिछले करीब एक सप्ताह से अवरुद्ध दरचा-श्रिंकुला-जस्कार मार्ग को वीआरओ ने खोल दिया है। बादल फटने के कारण बाढ़ से एक पुराना और एक निर्माणाधीन पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण जस्कार वैली का हिमाचल से सडक संपर्क कट गया था। सडक़ मार्ग बंद होने से जस्कार वैली में पर्यटन कारोबार ठप पड़ गया था। दारचा से करीब 12 किलोमीटर आगे एक पुराना व नया पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।
जिसके कारण वीआरओ को करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। 94-आईसीसी के जवानों ने कड़ी मशकत के बाद मार्ग बहाल कर दिया है। वहीं, वीआओ-94 आईसीसी के ओसी मेजर विसाग की माने तो बीते करीब चार दिनों से लाहुल स्पीति के दलदल नाले में आई बाढ़ से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। शुक्रवार को पुल तैयार कर लिया गया हे। बीआरओ ने पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया है। अब मनाली-उदयपुर-किलाड़ मार्ग एक बार फिर से जुड़ गया है और लोग आसानी से आ -जा सकते हैं। (एचडीएम)