ओपीटी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन देओल के प्रधान अनिल दत रहे मुख्यतिथी
शुक्रवार को हेलीपैड मैदान होली में ओ पी टी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच देओल टाइगर और सिद्ध बाबा क्लब पिली के बीच खेला गया जिसमें देओल की टीम ने पिली को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया इस फाइनल मुकाबले में निर्धारित 10 ओवरों ने में पिली की टीम मात्र 46 रन बना पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी देओल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और अंतिम ओवर में लक्ष्य तक पहुंच पाई इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत देओल अनिल दत मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने विजेता टीम को 21000 रुपए और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को दस हजार और ट्रॉफी भेंट की इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए देओल टाइगर्स की टीम के मनोज को बेस्ट बैट्समैन, विपन देओली को बेस्ट बॉलर और हनी देओली को शानदार फील्डिंग के लिए समानित किया गया इस समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करने वाले देओल के प्रधान अनिल दत ने 11000 चरणजीत ठाकुर ने 11000 हजार और चंद्रमणि कुलेठी ने भी 11000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रतियोगिता आयोजकों को अपनी और से भेंट की जिसके लिए आयोजक मनोज ठाकुर ने इन सब लोगों का आभार जताया।