Tribal

कामगारों के समर्थन में उतरे जिला परिषद अनिल कुमार कहा कामगारों को होना होगा एकजुट

Spread the love

कुठेड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लॉट 2 के कामगारों के समर्थन खनी वार्ड के जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार आए है उनका साफ कहना है कि इस परियोजना के लॉट 2 के निर्माण कार्य में लगी भूमि कम्पनी मजदूरों का शोषण कर रही है इसके लिए उन्होंने कामगारों को एकजुट रहने के लिए सलाह दी और कामगारों को उनके अधिकार बताए।