Himachal PradeshLahaul Spiti

नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए लाहुल-स्पीति पहुंची शिक्षा विभाग की टीम

Spread the love

बच्चें ने क्या पढ़ा, क्या सीखा

संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे
केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर महीने में करवाए जाने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस) के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। हिमाचल में शिक्षा का ढांचा बेहतर बने। इसको लेकर स्कूलों में तैयारियां करवाई जा रही है। तैयारियों के सर्वे के लिए शिक्षा विभाग की एक टीम लाहुल-स्पीति जिला के लिए पहुंच गई है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिला के नोडल आफिसर की देखरेख में स्कूलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चों की लर्निंग परख को जांचा जा रहा है। टीम इन दिनों लाहुल-स्पीति जिला में पहुंच गई है।
बच्चों ने क्या पढ़ा, क्या सीखा, उनमें सीखने की कितनी क्षमता है एक सर्वे के माध्यम से अब उनके लर्निंग लेवल का पता लगाने के लिए सर्वे टीम लाहुल-स्पीति जिला पहुंच गई है। सात को टीम स्पीति वैली के स्कूलों जाएगी। वहीं, आठ को काजा ब्लॉक के सभी स्कूल मुखियों और एडीसी, एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। नौ को तावो क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण टीम करेगी। जानकारी के अनुसार दिसंबर महीने नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस) का एग्जाम होगा। उसकी तैयारियां कैसी स्कूलों में चल रही है।