Uncategorized

भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने की प्रैस कान्फ्रेस….

Spread the love

विनोद ठाकुर, भरमौर
विधायक डा. जनक राज ने बुधवार को भरमौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हाल ही में दिल्ली में दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ भरमौर और पांगी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनके समक्ष विधानसभा क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी का मुददा उठाया है। इसमें नेशनल हाई-वे 154 ए की दशा को सुधारने का आग्रह किया है। विधायक ने कहा कि पांगी घाटी को बारह माह शेष विश्व से जोडे रखने के लिए भारत पर्वतमाला प्रोजेक्ट में शामिल पठानकोट-द्रमण-सिहंुता-किलाड मार्ग को जल्द स्वीकृति प्रदान करने का मामला नितिन गडकरी के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से भी यह मार्ग बेहद आवश्यक है और उम्मीद है कि बहुत जल्द इस दिशा में ठोस परिणाम जिला व विस क्षेत्र को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि होली-उतराला सडक निर्माण का मुददा भी नितिन गडकरी के समक्ष रखा है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस सडक निर्माण को प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिकता में शामिल कर प्रस्ताव केंद्र को भेजने की बात कही है और आश्वस्त किया है कि इसके लिए वह सीआरएफ के बजट मुहैया करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगडा से चंबा की दूरियों को कम करने के लिए एक सुरंग निर्माण करने का मामला भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा है। केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे स्थान पर सुरंग का निर्माण हो, जिसके लिए पूरे जिला को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि हम ड्रीम प्रोजेक्टस को लेकर राजनीति में आए है और अंतिम सांस तक जिला के हक के लिए खडे रहेंगे। विधायक ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र शोखावत से भी मुलाकात की है और हिमाचल की सबसे बडी धार्मिक यात्रा मणिमहेश को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग की है। बकौल विधायक केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया है कि साल दर साल यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में बढोतरी हो रही है और व्यवस्थाओं का आलम यह है कि हर वर्ष अव्यवस्था बढती ही जा रही है। केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि मणिमहेश यात्रा और विस क्षेत्र के प्रमुख देव स्थलों को केंद्र की अति महत्वाकांक्षी परियोजना प्रसाद में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैरासी मंदिर समूह को पुरातत्व विभाग में अधीन लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चार मंदिर ही विभाग के अधीन है। उन्होंने कहा कि मंदिरों की पवित्रता, सुरक्षा और भूमि पर अतिक्रमण ना हो तथा बेशकीमती मूर्तियों की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सामान को विभाग के अधीन सुनिशिचत बनाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने एकमांग पत्र भेजने को कहा है और भरोसा दिया है कि निसंदेह इस पर सहानूभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल भरमौर के महामंत्री गगन पटियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सांख्यान और मोहिंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
…………………………………………………………..