श्री मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर सेक्टर ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित……
ट्राइबल टुडे भरमौर
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए आज एडीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में एडीएम कुलवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
एडीएम ने कहा कि यात्रा के बेहतरीन संचालन व प्रबंधन के लिए सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं और आज बैठक में उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया।
एडीएम ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से 16 अगस्त से 31अगस्त तक आयोजित होगी।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकृत नहीं हुआ होगा उसे निर्धारित पंजीकरण स्थल पर ही पंजीकरण करवाना होगा। बिना पंजीकरण के किसी भी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान ऑफलाइन पंजीकरण हेतु श्री मणिमहेश न्यास भरमौर की ओर से विभिन्न स्थानों चौरासी मंदिर भवन , वन कुटीर दडभ होली , फुट ब्रिज कुगती , भरमाणी मन्दिर परिसर, प्रंघाला नजदीक वन्यजीव विभाग भवन तथा यात्री भवन गुईनाला पर यात्रियों के लिए पंजीकरण केन्द्रों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
समीक्षा के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि सेक्टर अधिकारी समय समय पर लंगर ,शौचालय , बिजली , पानी की सुविधा का निरीक्षण करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया कि वह भी प्रशासन का सहयोग करे ताकि मणिमहेश यात्रा को सफलता से आयोजन किया जा सके।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
