Bharmour

तंबाकू मुक्त अभियान के तहत भरमौर में खंड स्तरीय बैठक आयोजित

Spread the love

तंबाकू मुक्त अभियान के तहत भरमौर में खंड स्तरीय बैठक आयोजित
ट्राइबल टुडे भरमौर
एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा की अध्यक्षता में मगंलवार को सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) द्वारा स्वास्थ्य खंड भरमौर में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों और तंबाकू मुक्त पंचायतें घोषित करने को लेकर खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।
एसडीएम कुलबीर सिंह राणा ने बैठक में भाग ले रहे प्रतिभागियों को शिक्षण संस्थानों और पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने को लेकर जन सहभागिता की महत्वता पर विशेष बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि तंबाकू मुक्त घोषित होने वाली
ग्राम पंचायत को 5 लाख रुपए के ईनाम का भी प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए पंचायत सदस्यों को अपनी बेहतर भूमिका निभानी होगी।
डॉ साक्षी सपेहिया, प्रॉजेक्ट को-ऑर्डिनेटर कैच ने प्रोजेक्ट और उसके तहत की गई पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने तंबाकू के प्रभाव, कोटपा वर्गो, ई सिगरेट्स और डब्ल्यूएचओ एफएसटीसी 5.3 आर्टिकल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला समन्वयक कैच डॉ ऐश्वर्या ने तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों और जिला की पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रस्तुति दी और साथ ही तंबाकू मुक्त चंबा बनाने के लिए प्रेरित भी किया।
बैठक में चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ शुभम शर्मा ने बैठक में आए प्रतिभागियों का स्वागत किया ।
बैठक के दौरान कैच टीम ने प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त साइन बोर्ड भी वितरित किए।
इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि तंबाकू मुक्ति के अभियान के तहत आज डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा
के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत डॉ. सुनील कुमार रैना विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन की अगुवाई में  गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।