Bharmour

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रेही के फाट, कुगेड़ी व गदियाडा गांव में सर्दी के समय पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या बारे

Spread the love

भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ब्रेही के फाट, कुगेड़ी व गदियाडा गांव में सर्दी के समय पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या बारे।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के नॉन ट्राइबल की ग्राम पंचायत ब्रेही के फाट, कुगेड़ी व गदियाडा गांव में पिछले कई वर्षों से खास कर सर्दी के समय पानी की बहुत भंयकर/भारी समस्या है। जिससे समस्त ग्रामीण वासियों को कई किलोमीटर तक पानी लाने के मजबूरन जाना पड़ता है। इस गांव में कई पानी की समस्या को दूर करने के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया गया है पर कोई भी योजना धरातल पर सही से लागू नही हो पाई है। कुछ समय तक थोड़ा बहुत पानी बर्फ पड़ने से पहले चला हुआ होता है। तो इस लाइन के फीटर उस पानी को कुगेड़ी और गदियाडा गाँव की ओर मोड़ देते है। जिससे फाट गाँव में पानी की भारी किल्लत उत्पन हो जाती है। कई बार अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल भरमौर को इस समस्या बारे अवगत करवाया गया है परन्तु विभाग है कि सुनायी बिल्कुल नही कर रहा है। पूरे ग्रामीण वासियों के विभाग और सरकार से3 निवेदन है कि पानी इस किल्लत/समस्या को हमेशा के लिए दूर करने का प्रयास करें। जिससे ब्रेही पंचायत के फाट, कुगेड़ी और गदियाडा गांव में पानी की समस्या से निजात मिल सके।