भरमौर के लोगों ने डल्ली में बनने वाले उपकेंद्र से मांगी बिजली आपूर्ति…..
ट्राइबल टुडे
भरमौर:जनजातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली के डल्ली गांव के पास बनने वाले बिजली उपकेन्द्र से क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाए ऐसी मांग क्षेत्र के लोगों ने उठाई है बता दें कि होली क्षेत्र में बनने वाले पॉवर प्रोजेक्ट को बिजली को यहां इकट्ठा कर आगे भेजा जाएगा।लिहाजा उन्हें यहीं से बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जाए होली उतराला सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में भरमौर क्षेत्र को को बिजली आपूर्ति आती है वह चम्बा से आती है क्षेत्र में भरी बारिश या फिर बर्फबारी होने के बाद जब 33 केवी लाइन ब्रेक होती है तो समूचे भरमौर में अंधेरा पसर जाता है उन्होंने कहा कि अगर डल्ली उपकेंद्र से उन्हें बिजली आपूर्ति होती है तो उन्हें उपमंडल भरमौर के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।