National

पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस पर लगा बैन हटा

Spread the love

संवाददाता संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,

कमेटी की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड सरकार ने अपने आदेश पर लगाई रोक

देहरादून। पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस पर लगा बैन रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने अब अपने आदेश पर रोक लगा दी है। दरअसल, पिछले महीने बाबा रामदेव बाबा की पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल, इस मामले में एक हाई लेवल कमेटी ने सरकार को अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट पेश की, जिसमें कमेटी ने कहा कि प्रोडक्ट्स का लाइसेंस सस्पेंड करने का ऑर्डर अवैध था।
इस दौरान कमेटी ने तर्क देते हुए कहा कि जिस तरह से लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने ये आदेश पारित किया था, वे तरीका गलत था। लाइसेंस को कानून की तरफ से बनाई गई प्रक्रिया का पालन किए बिना कैंसिल किया गया, इसलिए यह कमेटी उत्तराखंड सरकार के पास अपनी रिपोर्ट जमा कर रही है, ताकि इस मामले में सही फैसला लिया जा सके।