Tribal

अष्ट धातु से बनी मूर्ति का नाग मन्दिर सामरा में हुआ अनावरण खुशी में झूमे श्रद्धालू

Spread the love

आज भरमौर के प्रसिद्ध इंद्रु नाग मंदिर सामरा में अष्ट धातु से बने इंद्रू नाग प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह अष्ट धातु से बनी मूर्ति चम्बा के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री तिलक राज जी द्वारा बनाई गई है। आज इस मूर्ति को चंबा से रूणु कोठी तक गाड़ी में लाया गया । वहां से इंदरूनाग के गुरों द्वारा इस मूर्ति को पालकी में बिठाकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों तथा नागराज के जयकारों के साथ इंद्रु नाग मंदिर सामरा में लाया गया उसके बाद यहां पर पधारने पर नागराज के चेलों द्वारा मूर्ति का स्थान निर्धारित निर्धारित किया गया। तदोपरांत पुजारियों द्वारा मूर्तियों को मंदिर के मुख्य कक्ष में स्थापित किया गया। इस मौके पर गांव सामरा, रूणुह कोठी,जगत उरई तथा भरमौर की विभिन्न पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर मंदिर में भजन कीर्तन किया जा रहा है तथा रात को इन्द्रू नाग के भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। विदित रहे की इंद्रु नाग मंदिर भरमौर का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर अनेक प्रकार के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन प्राय किया जाता है। यह मंदिर बारहवीं शताब्दी में राणा लहुपाल द्वारा स्थापित किया गया है । इस मंदिर का संबंध मंडी के कमरूनाग मंदिर, खनयारा के नाग मंदिर, क्वारसी के इंद्रनाग मंदिर तथा भागसू के इंद्रु नाग मंदिर से मंदिर से भी है।