Tribal

झडौता गांव के लोगों ने मांगी सुरक्षा की गारंटी कहा भू वैज्ञानिक करें क्षेत्र का दौरा

Spread the love

होली बाजोली जल विद्युत परियोजना की टनल रिसाव के चलते हुई तबाही के बाद अब बचे हुए झड़ौता गांव के लोगों ने प्रशासन और कम्पनी प्रबंधकों से मांग की है हमे कम से कम इस बात की तसल्ली दी जाए की झड़ौता गांव सुरक्षा की दृष्टि से कितना सुरक्षित है उन्होंने मांग की है कि भू वैज्ञानिक इस क्षेत्र का दौरा करे और उन्हे इस बात की तसल्ली दे कि यहां किसी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं होगा।