चम्बा में जिला कांग्रेस ने पत्रकारों को किया सम्बोधित सरकार को को लगाई जमकर लताड़
मंगलवार को चम्बा जिला मुख्यालय मे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एआईसीसी सचिव तरूण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वही पूर्व मंत्री एंव डलहौजी विधानसभा की विधायक आशा कुमारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता एंव पूर्व चेयरमैन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुलदीप सिंह पठानिया. जिला कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष नीरज नैय्यर, पूर्व विधायक एंव पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस महासचिव डी एस पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी प्रदेश सचिव राज सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, भटियात कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम सिंह व विभिन्न फ्रंटिअल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक मे मुख्य रूप से पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर मे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय चिंतन शिविर मे लिए गए निर्णयों के बारे मे चर्चा की गई. वहीं कांग्रेस पार्टी मे युवाओं को प्रतिनिधित्व देने के बारे मे भी वचनबद्धता दोहराई गई.
वहीं आने वाले विधानसभा चुनावों मे पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित मे काम करने के प्रति संदेश दिया गया. इस दौरान बैठक मे मुख्य रूप से पंहुचे राष्ट्रीय सचिव तरूण कुमार द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एंव सांसद राहुल गांधी से मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मुद्दे पर सर्तकता निदेशालय द्वारा आठ घंटे पूछताछ किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा आज दिन तक राहुल गांधी ही एक ऐसी शख्सियत व राष्ट्रीय नेता रहे है जिन्होंने एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ पिछले आठ सालों से आवाज उठाई है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी विफलता और कुशासन को छिपाने के लिए राहुल गांधी जैसे स्वच्छ छवि के नेता पर झूठे केस बनाकर जनता का ध्यान भटकाने मे लगी है. लेकिन कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है और कांग्रेस पार्टी की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए हर कदम पर उनका सहयोग करता रहेगा।